आपके 5G smartphone में कितने 5G band frequency होना चाहिए

Connect us on WhatsApp! Connect us on Telegram!

आज दिन प्रतिदिन नए नए 5G smartphone launch हो रहे है। ऐसे में अगर 5G smartphone खरीदने की सोच रहे है तो, आपके मन में ये question जरूर आया होगा की, मेरे smartphone में कितने 5G frequency band है और क्या इन 5G band से अच्छी connectivity मिलगी की नहीं।

आज कल 5G smartphone लेने वक्त में लोग अकसर ही लोग 5G network band देखना भूल जाते है। एक अच्छी 5G network connectivity के लिए एक अच्छा 5G frequency band आपके smartphone अच्छा connectivity और coverage वाला 5G frequency band होना जरूरी है। तो आइये इन question का answer ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं।

5G band क्या है | what is 5G band (In Hindi)

5G bands frequency/5G band मतलब 5th Generation frequency/band है। जो 4G frequency का ही upgrade है। इन frequency bands के कारण ही हमारे और आपके smartphone में network आता है। 5G band , 4G band के मुकाबले में कई गुना बेहतर होता है। जो high upload और download speed देता है।

इस 5G band के लिए पहले वाले ही cellular tower में low और medium-band frequencies में higher-frequency radio waves को add करके बेहतर 5G network उपलब्ध करवाया जायेगा।

5G band कितने type के होते है | How many types of 5G bands are there (In Hindi)

5G Band मुख्य रूप से तीन types के होते है, जिनपर 5G services देखने को मिलती है।

Low Band

Low Band 5G का वैसा band है , जो 4G से कुछ अच्छी speed देगा। ये 5G band लगभग 600 से 900 MHz के frequency पर काम करेगा। इस 5G band की speed तो काम होती है पर , इसका coverage area बहुत ज्यादा होता है अन्य 5G band की तुलना में। इसे 4G band पर काम में लिया जायेगा।

Mid Band

Mid Band 5G इन तीनो 5G band में से सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला 5G band है। ये 5G band 2.3 से 4.7 GHz के frequency पर काम करती है। इसका coverage area कुछ kilometre तक होता है। इसकी speed भी काफी अच्छी होती है लगभग 100 से 900 Mbit

High Band

High Band 5G तीनो band में से सबसे तेज 5G band है। ये 5G band 24 से 47 GHz के frequency पर काम करता है। इस 5G band का coverage area कम होता है , पर इसका speed काफी तेज होता है।

भारत में कौन से 5G Band है | 5G Bands in India (In Hindi)

भारत में 5G Band का auction 14 AUG, 2022 को हुआ। जिसमे 5G frequency band पर telecom companies ने अपनी अपनी बोली लगाई। इस auction में Department of Telecommunications (DoT) ने 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1,800 MHz, 2,100 MHz, 2,300 MHz, 3,300MHz, 3,500 MHz, और 26 GHz की 5G frequency band बेचा गया।

इस auction में सभी telecom companies ने दो ही 5G band को खरीदने में जोर दिया। पहला 5G band है Low-band 700MHz (n28) और दूसरा Mid-band 3500MHz (n78)। n78 5G Band एक mid – range बंद है , जो लगभग 3300 से 3800 MHz की frequency पर काम करता है। ये 5G band smartphones और telecom companies के बिच इसी लिए popular है, क्योंकि ये 5G band सस्ता है और साथ ही इसका coverage area भी बड़ा है। इसकी internet speed भी लगभग 1GBps है। हालाकिं ये सबसे तेज तो नहीं है , पर फिर भी ये सस्ता परता है और area भी ज्यादा cover करता है।

भारत में 5G Band की List | List Of 5G Bands in INDIA

Frequency 5G Band
900MHzn8
4400 – 5000MHz n79
3300 – 3800MHz n78
600MHz n71
800MHzn5
2500MHzn41
2300MHzn40
1800MHzn3
700MHzn28
26GHz (24.25 – 27.5 GHz)n258
2100MHzn1

आपके smartphone में कितने 5G Band होना चाहिए | How many 5G bands should your smartphone have (In Hindi)

How many 5G bands should your smartphone have (In Hindi)

आज कल नए smartphone 5G के साथ launch हो रहे है। ऐसे में अगर आप नया smartphone लेने की सोच रहे है ,तो एक smartphone में कितने 5G Band होने चाहिए और कौन से 5G band। किसी भी 5G smartphone में 5G band की संख्या उसके price पर निर्भर करता है। किसी flagship smartphone में 5G band ज्यादा होता है। वही mid range smartphone जरूरी 5G band ही दिया जाता है।

ऐसे में ज्यादार smartphone brands n78 5G band smartphones में देती है। n78 Band एक ऐसा 5G band है जो सस्ता है साथ ही ये band अच्छी coverage area के साथ लगभग 1GBps की speed देता है।

अगर सामान्य रूप से देखा जाये तो एक 5G smartphone में कम-से -कम 3 5G bands होना चाहिए। एक low band , दूसरा mid band और तीसरा high band। अगर ये तीनो band किसी 5G smartphone में है तो लगभग हर एक area में user को 5G सर्विसेज मिलिंगी। n78 band एक ऐसा band है जो globally 5G frequency band है। यानि आप अपना 5G smartphone कही देश से भर लेके जाते है ,तो आपको n78 band के कारण वहां भी 5G services use करने को मिलेगी।

अगर आप 2023 में 4G smartphone लेना चाहते है और निर्णय नहीं कर पा रहे है की , 4G smartphone लूँ की 5G smartphone तो इस article को जरूर पढ़े: क्या 2023 में 4G smartphone खरीदना फायदेमंद होगा

About Ajay Thakur

Hey there! I'm a tech geek running sulabhtech.com, where I dive into gadget reviews, smartphone hacks, and the coolest tech tips. If you're as obsessed with tech as I am, let's connect and explore the future together

Share Blog

Leave a Comment