आज देखे तो भारत में 5G smartphone की काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में हर दिन कोई न कोई नया 5G smartphone launch होते ही रहता है। ऐसे में अपने अगर नया smartphone लेने के बारे में सोच रहे है, तो आपके मन में ये ख्याल जरूर आया होगा की 4G smartphone लें की 5G smartphone। वैसे देखा जाये तो 5G smartphone को चलने के लिए 5G network होना भी जरूरी है। भारत में अभी 5G network विस्तारित रूप से नहीं फैला है पर कुछ cities में अभी इसका trial चल रहा है।वैसे देखा जाये तो 5G smartphone को चलने के लिए 5G network होना भी जरूरी है। भारत में अभी 5G network विस्तारित रूप से नहीं फैला है पर कुछ cities में अभी इसका trial चल रहा है। इससे पहले की आप ये सोच सोच कर confuse हो जाये, हमें कुछ questions करने होंगे।
- क्या 2023 में 4G स्मार्टफोन लेना सही होगा?
- और क्या एक अच्छा 5G स्मार्टफोन हमारे budget में आता है या नहीं?
चिंता मत कीजिए , हम इन question का answer ढूढ़ने की कोशिश करेंगे।
5G smartphone क्या है | What is 5G smartphone (In Hindi)
5G smartphone का मतलब 5th generation smartphone है, जो 4G smartphone से हमे बेहतर upload और download speed देता है। इसमें बेहतर 5G Frequency band लगे होते हैं, जो हमें बेहतर network coverage देता है। जिस smartphone में जितना type 5G band frequency होते है वह smartphone उतना ही अच्छा coverage देता है।
क्या भारत में बेहतर 5G coverage है | Is there good 5G coverage in India (In Hindi)
अगर देखें तो अभी 4G network पुरे भारत में फ़ैल हुआ है और इस 4G service के बहुत से provider भी है। पर, 5G network कुछ चनिन्दा 50 cities और town में ही फैला हुआ है। ये 5G service केवल दो ही telecom company JIO और Airtel दे रही है। JIO ने कहा है 2023 के अंत तक 134 city में 5G network उपलब्ध करवा देंगें। तो अगर आप इन सिटी में आते है तो आप 5G smartphone लेने का सोच सकते हैं।
क्या 2023 हमें 4G smartphone लेना चाहिए | Should we buy 4G smartphone 2023 (In Hindi)
भारत में 2023 में अभी तक लगभग 2000 cities में 5G network या चुका है। अगर आप ऐसे किसी क्षेत्र में हैं जहाँ 5G network 1.5 या 2 सालो में 5G network नहीं आने वाला है और आपके क्षेत्र में 4G network coverage अच्छा है तो आप 4G smartphone लेने का विचार कर सकते है। पर ये जरूर check कर लीजिये की Carrier Aggregation का support जरूर हो, ताकि आपको 4G+ network का कवरेज मिले।
क्या budget segment में अच्छे 5G smartphones avilable है | Is there any best 5G smartphone in Budget segment (In Hindi)
5G के शुरुआती दौर में 5G smartphone budget segment में नहीं आ रहे थे। पर,अब धीरे-धीरे 5G smartphone budget segment में भी आने लगे है। वैसे देखा जाये तो 15000 हज़ार का budget 5G smartphone के लिए सही हैं। इस लिस्ट में से आप एक अच्छा 5G smartphone देख सकते हैं :
- MOTO G62 5G ( Price – ₹14999)
- iQOO Z6 Lite 5G( Price – ₹15,499)
- POCO M4 Pro 5G( Price – ₹14,999)
- Infinix Hot 20 5G( Price – ₹13,499)
- Tecno POVA 5G( Price – ₹15,499)
इसे भी पढ़े – आपके 5G smartphone में कितने 5G band frequency होना चाहिए