BharOS भारत का Operating System(OS) launched

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत एक पुरे world में एक software hub के रूप में जाना जाता है। दिन प्रतिदिन भारत technology के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए स्वदेशी Operating System (OS) BharOS launch कर दिया गया है। BharOS को launch करने का मुख्य उद्देश्य है भारतीय जनता के बीच Google Android OS और Apple iOS के monopoly को काम करना है, ताकि user का data secure रहे और देश के बहार नहीं जाये।

ये मुख्य रूप से AOSP (Android Open Source Project) ही based है, जिसमे user के data को secure रखने में विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें Google का कोई pre-installed service app नहीं होगा। User अपनी इच्छा से जो app install करना चाहे कर सकता है।

BharOS क्या है | What is BharOS (In Hindi)

BharOS भारत का स्वदेशी Operating System (OS) है। इस OS को IIT, Madras में  JandK Operations Private Limited (JandKops) द्वारा develop किया गया है। इसको Google Android OS और Apple iOS के alternative के रूप में launch किया गया है। BharOS मुख्यरूप से Android Open Source Project (AOSP ) पर ही based है। इस OS को बनाने का उद्देश्य है user के data को secure और private रखना, ताकि company user के data का गलत इस्तेमाल न कर सके।

BharOS को ‘भरोस’ भी कहा जा रहा है। इस OS में Google या किसी और की कोई pre-installed services नहीं आएगी। User अपनी इच्छा से जो app install करना चाहे कर सकता है और app को default करना चाहे वो भी कर सकता है।

इसके लिए अलग से एक app store भी होगा जहाँ से user app download कर सकता है। इस OS में apk support भी दिया जायेगा। इसके लिए अलग से एक app store भी होगा जहाँ से user app download कर सकता है। इस OS में apk support भी दिया जायेगा।

BharOS क्यों बनाया गया है | Why BharOS is created (In Hindi)

आजकल के popular Mobile Operating System में Google या Apple की pre-installed apps आती है। जिसे चाहकर भी आप uninstall नहीं कर सकते है। इसके कारण user का data Google के पास user का data collect होता रहता है, जिससे user की security और privacy खतरे में आ जाती है।

इसी सब को देखते हुए भारत सरकार ने user के data को भारत में रखने और उसे secure रखने के लिए BharOS develop किया है। इस OS में user का data भारत में ही रहेगा और user अपनी मर्ज़ी के जो app चाहे वो app install कर सकता है।

BharOS Android से कैसे अलग है | How BharOS is different from Android (In Hindi)

BharOS को AOSP (Android Open Source Project) से ही develop किया गया है। पर, ये Google के Android से बिलकुल ही different है। BharOS को develop करने का उद्देश्य है user को security और privacy को protect करना है। सामान्य रूप से देखे तो Google Android में google की apps जैसे- Youtube , Google Drive , Play Store etc app रहती है , जिसे user चाहकर भी uninstall नहीं कर सकता है। ऐसे में BharOS में कोई भी pre – installed app या services नहीं होगी। User अपनी इच्छा से जहाँ से app install और जो app install करना चाहता है, वो कर सकता है।

इस OS में कोई app default भी नहीं होगा, यूजर को पूरी freedom दिया गया है। User जिस app को अपना default अप्प करना चाहे वो कर सकता है। BharOS में update करने का कोई tab नहीं दिया गया है। क्योंकि OS automatically update होता रहेगा, ताकि इसकी security बनी रहे और User का डाटा protected रहे।

BharOS की विशेषताएं | BharOS features (In Hindi)

  • Security & Privacy: BharOS को develop करने का सबसे मुख्य उद्देश्य है User के data को secure रखना। इसको secure बनाए के लिए कोई भी pre-installed app store और app services नहीं दी गयी है। User अपनी मर्ज़ी से जो app install करना और default करना चाहे वो कर सकता है।
  • APK Support: BharOS में APK support भी दिया गया है। User app की apk file download करके भी app install कर सकता है। इससे user को freedom मिलेगी और play store पर भी नहीं निर्भर रहना पड़ेगा।
  • Default App: BharOS में कोई pre -installed या default apps नहीं आएंगी। User अपने मन से app को install करके उसे default set कर सकता है।
  • Auto Update: BharOS में manual update करने का कोई option नहीं दिया गया है। ये OS automatically latest update पर रहेगा, ताकि latest software पर और secure रहे।

इसे भी पढ़े – Android Smartphone में हिंदी typing कैसे करें

Leave a Comment