Internet के आने से हमारी दुनिया आसान और सरल हो गयी है।आजकल किसी भी question का answer ढूँढना हो, job search या कुछ ढूंढना उसे हम एक बार तो Google search तो जरूर करते है। Internet अब हमारी जिंदिगी के जगह बना चुकी है की इसके बिना एक दिन भी अच्छे से गुजारना मुश्किल है।
आजकल internet पर हर जानकारी उपलब्ध है। आज हमें जिस चीज़ के बारे में जो जानना है, वो पता कर सकते है और हमें लगता है हम सब जानते है। पर, हमारा ये सोचना बिलकुल ही गलत है। वो कहते है न हरेक चीज़ के अच्छे पहलू के साथ एक बुरा पहलू भी होता है। Internet के आने से हमारी जिंदिगी आसान तो जरूर हो गयी है पर इसका एक dark side भी है, जिसे DARK WEB के नाम से जाना जाता है।
आपसभी को ये जानकर आश्चर्य होगा की हमसभी अपने रोज़मर्रा में जिस internet का इस्तेमाल करते हैं, वो पुरे internet का केवल और केवल 4% और बाकि 96% हमारे access से बाहर है।
DARK WEB क्या है | What is DARK WEB (In Hindi)
INTERNET एक समुन्द्र के सामान है, जिसको समझना आसान नहीं है। अगर मोटेतौर पर देखा जाए तो internet को तीन हिस्सों में बाँटा गया है:
- Surface Web
- Deep Web
- Dark Web
Surface Web
रोज़मर्रा में हम जिस भी internet का इस्तेमाल करते हैं या जिस internet का हमें एक्सेस दिया गया है, उसे हम Surface Web कहते है। Surface Web पुरे internet का केवल और केवल 4% है। इसी 4% में वो सब आते है, Google search, YouTube, Instagram, facebook सब जो भी आप इस्तेमाल करते है।
Deep Web
Deep Web internet का वह हिस्सा है, जो आम आदमी के access से बाहर है। Deep Web किसी भी प्रकार के search engine पर नहीं आता है। Deep Web पर confidential information रहती है, जैसे Bank details, private data, goverment information या अन्य खुफिया जानकारी जो सबके पहुंच से दूर रहनी चाहिए। इसे access करने के लिए हमें एक link, user ID और password चाहिए होता है। बिना इसके इसका कोई access नहीं ले सकता है।
Dark Web
Dark Web internet की वो काली दुनिया है, जो सबकी पहुँच में नहीं होता। Dark Web किसी भी प्रकार के Google या अन्य search engine पर नहीं आता है। इसका access करने के लिए हमें एक special browser का उपयोग किया जाता है। Dark Web भी एक तरह से Deep Web का ही हिस्सा है। Dark Web पर किसी भी user का IP address trace करना बहुत मुश्किल है। ज्यादातर Hacking या Criminal activities Dark Web पर ही होती है।
क्या DARK WEB INDIA में Legal है | Is DARK WEB Legal in INDIA (In Hindi)
अब आप सभी के मन में ये question जरूर आ रहा होगा की, Dark Web Legal या Illegal। इसका answer है, Dark Web Legal है। लेकिन, इतना कह देने से काम नहीं चलेगा। Dark Web का access करना INDIA में legal तो है, पर Dark Web का उसे करते हुए कोई criminal activities या fraud करना illegal है। और इन सबके लिए जेल भी हो सकते है।
Dark Web पर legal और illegal चीज़ो के बीच बहुत कम का फासला होता है। इसीलिए Dark Web चलते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। आजकल hacking और online scams जैसी घटनाये बहुत बढ़ रही है। इसीलिए Dark Web पर किसी से भी अपनी personal information share न करें।
क्या DARK WEB खतरनाख है | Is DARK WEB dangerous (In Hindi)
Dark Web एक ऐसी काली दुनिया है जहाँ Hacker, criminal से लेकर government agencies सब active रहते है। Dark Web का सबसे बारे feature है की इस पर किसी का IP Address trace करना बहुत मुश्किल है। इसी के कारण Dark Web पर ज्यादा criminal activities होती हैं।
जिससे hacker और criminal को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। अगर किसी की कोई private information गलती से Dark Web पर leak हो जाती है तो hackers उसे अपना सीकर बना सकते है। Dark Web एक ऐसी जगह जहाँ illegal तरीको के सामान बेचे जाते है। इसीलिए Dark Web एक तरह से खतरनाख चीज़ भी है। दूसरी तरफ government agencies इसपर अपनी site बनाकर criminal को पकड़ने का काम करती है। इसीलिए Dark Web चलते समय सावधानी जरूर बरते।
Android 14 के Features को जानने के यहाँ click करें : Android 14 के नए Features